राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग में कार्यरत आयुक्त :-

क्रमांक नाम पदनाम दूरभाष कार्यालय 
1.
श्री मुकुल सिंघल (आई०ए०एस० (से०नि०))
मुख्य निर्वाचन आयुक्त 0522-2288715
2.
श्री ए० के० श्रीवास्तव
निर्वाचन आयुक्त 0522-2288713
3.
श्री राजमणि पाण्डेय
निर्वाचन आयुक्त 0522-2288713


प्रिय सहकारी बन्धुओं,


उ०प्र० राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग दस विभागों यथा सहकारिता, दुग्ध, गन्ना, आवास, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग, मत्स्य, रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग में पंजीकृत प्राथमिक, केन्द्रीय एवं शीर्ष सहकारी समितियों का स्वतंत्र एवं निषपक्ष निर्वाचन कराने का कार्य कर रहा है। निर्वाचन में सम्मिलित होने वाले सभी सहकारी बन्धुओं, मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, निर्वाचन अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को पूर्ण विश्वास के साथ आश्वस्त करना चाहूँगा, कि यह वेबसाइट प्रदेश की सभी सहकारी समितियों के लिए उपयोगी होगी।

आयोग का दृढ़ संकल्प है कि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त निर्वाचन के लिए सहकारीजनों को आयोग दीर्घकालिक योजना के साथ उनको समय-समय पर उचित सलाह एवं मार्गदर्शन उपलब्ध करा सके। विश्वास है कि यह वेबसाइट सहकारी आन्दोलन में कार्य कर रहे सभी लोगों के लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्ग निर्देशक के रूप में कार्य करेगी।

श्री मुकुल सिंघल
आई0ए0एस0 (से०नि०)